Thread app se paise kaise kamaye

क्या आपको पता है कि आप Threads app से पैसे कमा सकते हैं? यदि ना तो आप इसके market potential से अनभिज्ञ हैं। यदि जानते हैं तो आपके पास पैसे ही पैसे होंगे।

पैसा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। हमेशा किस्मत के भरोसे बैठना व्यर्थ है। कभी कभी अपना दिमाग लगाना भी जरूरी है। नहीं तो जंग लगते देर न लगेगी। खैर छोड़ो, आज हम threads app से पैसे कमाना सीखेंगे।

Threads app के बारे में पहले detailed article लिख चुका हूं इसलिए ज्यादा बात नहीं करूंगा। Short में समझों यह instagram का new Twitter version है। चलिए विस्तार से जानते हैं।

Read : FB Pages से पैसे कमाने के नये तरीके

Threads app में क्या कर सकते हैं?

इसका नाम दिखने में virus की तरह है लेकिन है यह बड़े काम की चीज। यहां पर आप ना सिर्फ अपने product को promote कर सकते हैं बल्कि एक अच्छी खासी business growth पा सकते हैं।

यह brand awareness बढ़ाने का एक अच्छा जरिया है। यहां पर अपने content को hashtags के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जब कोई hashtag trend करता है तो समझ लो business में चार चांद लग जाते हैं।

Threads app kya hai

यह instagram का Twitter version है जिसमें text sharing की सुविधा hashtag के साथ करने को दी गयी है। याद रहे फेसबुक पर फोटो और टेक्स्ट दोनों शेयर कर सकते हैं जबकि इंस्टाग्राम में फोटो और वीडियो बस कर सकते हैं। वहीं threads app में text hashtag के साथ कर सकते हैं।

इसमें hashtag को ही तवज्जो देने के लिए बनाया गया है जिसके अनुसार ही trend topic दिखाये जायेंगे। यह ट्वीटर की तरह काम करेगा।

Threads app other meta apps से क्यों अलग है

यह इसलिए अलग है क्योंकि इसमें ट्वीटर की तरह अपनी बड़ी मांगे सरकार के सामने ट्रेंड करा सकते हैं जिससे आपकी बात को तवज्जो दी जायेगी।

ट्वीटर में भी देखेंगे तो सभी official update वहीं दिये जाते हैं। आने वाले समय में threads app पर भी यह चलेगा। यह आपकी बात दूसरों तक पहुंचाने को आसान बनाता है। यहां पर आसानी से पता चल जाता है कि सबसे ज्यादा लोग किस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। यह आपको अपडेट रखेगा।

फेसबुक में हैशटैग का ना के बराबर महत्व है। इंस्टाग्राम पर है महत्व लेकिन बिना फोटो के पोस्ट ही नहीं होगी। ऐसे में टेक्स्ट बस यूज करने वाले लोग कहां जायेंगे threads app में।

Threads app से पैसे कैसे कमाएं

चलिए अब इसे भी जान लेते हैं नहीं तो बोलेंगे मैं आपका समय खा रहा हूं। लेकिन मेरी पूरी कोशिश है कि आपको अच्छा कंटेंट मिले ताकि अपने दोस्तों से भी शेयर करें। चलिए इनके तरीके जानें।

#step-1 Influence marketing

आपने अक्सर अपने दोस्तों से सुना होगा मैं फलाने के influence में आ गया या बहकावे में। यह आपके connection पर depend करता है कि आप कितने लोगों को अपनी बातें मनवा सकते हैं और यह आप पर trust होने पर ही आ सकता है।

यह marketing postive और negative दोनों हो सकती है। दोनों ही वर्क करती है लेकिन negative से बचना चाहिए।

Thread app में अच्छा खासा यूजर बेस होता है जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे connection बना सकते हैं। और इसमें अपने फायदे के साथ उनका भी फायदा होना चाहिए नहीं तो यह ज्यादा दिन टिकेगा नहीं।

Sort में influence marketing से आप दूसरों का product या business promote कर सकते हैं। इसके बदले वो आपको पैसे देंगे। जिसे आप threads app से शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह अभी नया है तो यह promote भी कर रहा है सभी को।

 

#Step-2 Brand Awareness

हर किसी इंसान को दूसरे लोगों से सलाह लेना पसंद है भले ही उसे वह माने ना माने। ऐसे पर sure है वह दूसरों के content consume जरूर करते हैं। ऐसे में आप अपने brand का awareness कंटेंट के माध्यम से फैला सकते हैं।

यहां तक आप दूसरे brand को भी promote कर सकते हैं। आपकी unique insight लोगों को पसंद आती है तो वह आपको word of mouth के द्वारा दूसरों तक भी पहुंचायेंगे।

कंटेंट का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है तभी तो बड़े बड़े brand भी इसे miss नहीं करते हैं। यह लोगों की पसंद ना पसंद और सीधे जुड़ने का एक माध्यम है। इसके लिए आप threads app ही इस्तेमाल करें। और पैसे कमाइए।

#step-3 affiliate marketing

यह influence marketing की तरह ही होता है। लेकिन इसे आप telegram के माध्यम से करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा लेकिन इसमें भी लोगों को threads app के माध्यम से ही पकड़ेंगे।

Trick यह रहेगी जिस पोस्ट में ज्यादा लाइक और शेयर आ रहे हैं वहां पर अपने telegram group link को pin कर देना है। इससे बहुत सारे लोग जुड़ने लगेंगे। फिर वहां पर products or offer को शेयर करना है। और content भी डालें ताकि trust build रहे। आखिर आपको उन्हें अपना कस्टमर भी तो बनाना है।  और ध्यान रहे पुराने कस्टमर का ध्यान भी रखना है उन्हें कुछ special offer देकर। सबको देंगे तो और अच्छा और लोग भी आपके रेगुलर कस्टमर बन जायेंगे।

#Step-4 by content advertisement

इससे आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं लेकिन threads app में अच्छे followers होने चाहिए। इसमें अपने वेबसाइट के कंटेंट लोगों को पढ़ाने के लिए पोस्ट या अपने पोस्ट के कमेंट पर डालने होते हैं। और उस वेबसाइट में adsterra के ad लगा सकते हैं। Spamming से बचना होगा।

हालांकि बिना वेबसाइट के भी पैसे कमा सकते हैं adsterra direct link से जिसके बारे में पहले ही आर्टिकल उपलब्ध है। लेकिन कोशिश करें कि अपना content consume website से ही हो।

इससे यह फायदा होगा कि आप इसकी मदद से आप उन्हें बहुत सारा कंटेंट पढ़ा सकते हैं और इसमें High cpm rate भी मिलता है जो कि category or niche पर depend करता है।

 

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही, मेरे पास अभी भी कई तरीके हैं लेकिन अभी नहीं नहीं बता रहा हूं। आने वाले समय में इस आर्टिकल में जरूर अपडेट कर दूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके बारे में अभी तक सुना भी ना होगा। यह मार्केटिंग की दुनिया है यहां पैसे कमाने के हजारों तरीके हैं। Instagram threads से पैसे कमाने के दिए गये तरीके जरूर पसंद आये होंगे।

कमेंट करे और बताएं आपने अभी क्या सोचा या कर रहे हैं?