हर किसी इंसान का सपना ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का होता है। यदि आप भी इनमें से एक है तो ताज्जुब की बात नहीं है। पैसा ही आज के समय बलवान है। इससे हर एक खुशी खरीदी जा सकती है। इसके बिना तो सिर्फ दर दर की ठोकरें मिलेगी।
इंटरनेट में पैसे कमाने के आपको हजारों तरीके मिल जायेंगे। लेकिन ज्यादातर लोग फेसबुक पेज के बारे में वो तरीके नहीं बताते हैं जो कि latest है। बस वो खुद पैसे छापने में जुटे हैं। आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे।
बस आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए। और हां आपके लिए मेहनत करके ये तरीके लाया हुआ तो कमेंट में जरूर कुछ अच्छे शब्द लिखे। तो चलिए जानते हैं।
Read: Thread app से पैसे कमाने के 4 तरीके
फेसबुक पेज क्या है
फेसबुक पेज किसी भी brand की एक झलकी होती है जिससे पता चलता है कि इसमें हमें ये सब चीजें मिलेंगी। For example amazon के फेसबुक पेज में खरीदने वाली चीजें जैसे – clothes, electric things, mobile, camera etc देखने को ही मिलेगी car scooter नहीं।
कुछ लोग खुद में brand होते हैं उनके नाम ही काफी होते हैं जैसे actor and actress name etc. फेमस होने के बाद आपका भी brand बन सकता है लेकिन कुछ ना कुछ unique करना होगा।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएं
फेसबुक ग्रुप के मुकाबले फेसबुक पेज से पैसे कमाना ज्यादा आसान है। और इन्हें ग्रो करना भी आसान होता है। यह अथाह पैसे का सागर है। यहां से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में चलिए जानते हैं।
1. Paid promotion से –
यह तभी आपको मिलेगा जब आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे followers हो। ऐसे में बड़े बड़े brand या other pages के owner promotion or sponsorship कराने के बदले अच्छे खासे पैसे देती है। यहां पर आप अपने फालोवर के हिसाब से एक निश्चित चार्ज ले सकते हैं।
फेसबुक पर सबसे ज्यादा फोटोज में ही engagement आता है और उसी के हिसाब से आपको brand पैसे देती है। और उनका इमेज बनाकर ही डालना होता है। जहां उनका मन हो। Fb status में कम पैसे लेंगे क्योंकि यह सिर्फ 24 घंटे रहता है। जबकि पोस्ट में ज्यादा क्योंकि यह लाइफटाइम रहेगा।
ज्यादातर लोग per fb status के 50-100 rs लेते हैं जबकि fb post के 200 से 400 रूपए तक। वेबसाइट promotion का भी इससे ज्यादा ले सकते हैं जिनमें उनका लिंक भी डालने को बोले। लेकिन ध्यान रहे आपके पेज से जुड़े लोगों को हर्ट बिल्कुल ना करें क्योंकि वही आपको लाइफटाइम पैसे दिलाने वाले हैं। उन्हें कतई ignore नहीं करना है।
2. Website content से –
यह तो आप शायद जानते ही होंगे कि AdSense भी YouTube से ज्यादा पैसे website में देता है। क्योंकि यह अपने आप में Brand है। यहां बढ़िया cpm rate देखने को मिलता है।
इसलिए आप इस website की मदद से अपने यूजर्स को और अधिक कंटेंट दे सकते हैं जो कि text format में होगा लेकिन इसमें जानकारी भी बहुत ज्यादा मिल जाती है। और लोगों को जो पढ़ना होता है वह जल्दी भी मिल जाता है यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म में घंटों देखने से better होता है.
याद रहे इसकी लिंक ही फेसबुक पेज में डालेंगे जो फेसबुक की policy का पालन करता हो। और वेबसाइट में ads भी लगे होने चाहिए तभी कमाई होगी। और अपने फेसबुक पेज से आप लाखों लोगों को यहां ला सकते हैं। बस कंटेंट उसी audience के हिसाब का हो जिस तरह के आपके पेज से जुड़े हैं।
3. Facebook status से –
यह आपको अजीब लगा होगा लेकिन यह भी सच है। इसमें बस fb status में फोटो डालकर swipe up में एक ad ki link डाल देनी होती है। और जितने ज्यादा लोग swipe up करते हैं उसके बदले ये ads हमें पैसे देती है। जिसके बारे में already एक पोस्ट है।
इसमें आप adsterra ads, monetag ads का भी यूज कर सकते हैं। यह सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए ही बनाये गये है। यहां तक की इन्हें आप अपने वेबसाइट में भी लगा सकते हैं जिनको AdSense approval नहीं मिलता है। इसे AdSense के साथ कतई ना लगाएं। यह ad image में भी लग सकता है.
4. Few feed v2 से –
यह ज्यादातर actress की फोटोज को लिंक का रूप देने के लिए बेस्ट होता है। जो actress fb page बनाएं है वह यहां से वेबसाइट पेज का लिंक शेयर कर सकते हैं। इसमें उनकी फोटो पर क्लिक करने पर वह आपकी वेबसाइट में चला जायेगा। और आपको अच्छा engagement भी मिल जायेगा।
क्योंकि यहां ज्यादातर लोग फोटो देखने ही आते है। और कुछ तो और ज्यादा फोटो देखने के भी इच्छुक होते हैं उन्हें अपनी वेबसाइट में बुलाने का यही तरीका है । यह सिर्फ फेसबुक पेज पर ही काम करता है क्योंकि इसमें active ad account होना जरूरी होता है।
5. Ads run करके –
यहां पर बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें अपने brand के ads run कराना ही ढंग से नहीं आता ऐसे में आप उनके लिए एड्स run करा सकते हैं जिसके बदले वो आपको पैसे भी देंगे।
ध्यान रहे इसमें उनका फायदा होना चाहिए नहीं तो वह दुबारा आपके पास नहीं आयेंगे। उन्हें ऐसे बंदे की तलाश भी होती है कि उनका maximum फायदा हो ना कि घाटा। नहीं तो खुद ही कर लेंगे।
6. अपना fb group rent में देकर –
यह सुनने में अजीब लगा होगा लेकिन आप ऐसा कर सकते हैं इसके बदले आप मोटी रकम ले सकते हैं। इसमें होता ये है कि उस बंदे को फेसबुक ग्रुप में लिंक शेयर करने की परमीशन दे दी जाती है और उसके बदले पैसे ले लिया जाता है।
इससे content awareness भी बढ़ेगी और उनको भी एक target audience मिल जायेगा। एक target audience ढूंढने की मेहनत भी उन्हें ना लगेगी और आपका भी फायदा हो जायेगा।
तो दोस्तो, उम्मीद है पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। इसमें कुछ चीजों में detailing नहीं बतायी गयी है पर आप आसानी से समझ जायेंगे। लेकिन फिर भी कोई समस्या आती है तो हमसे जरूर साझा करेंगे।
यह वेबसाइट आपके सबसे करीब रहेगी और आपके सभी सवालों का जवाब आसानी से दे पायेगी। Thanks for reading ❤️
Discover more from Haktuts
Subscribe to get the latest posts to your email.