ब्लाॅग शब्द अपने आप में खास है क्योंकि यह गूगल की देन है। इसका इस्तेमाल करके ना सिर्फ आप अपने experience दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं बल्कि ढेर सारा पैसा भी।
आपने लाखों ब्लॉग देखे भी होंगे। यहां तक पढ़ें भी होंगे। और बहुत सारे लोगों से इसके बारे में सुना भी होगा कि शर्मा जी का बेटा लाखों छाप रहा है। इस पोस्ट में आपको सबकुछ मिलेगा बस धैर्य के साथ पूरा पढ़ना है। ब्लाॅग क्या है से लेकर ब्लाग कैसे बनाते हैं का सफर आज हम तय करेंगे।
तो इंतजार किस बात चलिए शुरुआत करें…..
ब्लाॅग क्या है
ब्लाॅग एक मानवीय पूंजी होती है जिसमें हम अपने सारे जीवन के experience, knowledge और राय दूसरों के साथ साझा करते हैं। यह ठीक वैसे ही है जैसे हम घर में डायरी लिखते हैं।
हालांकि घर वाली डायरी की पहुंच हम तक ही सीमित रहती है जबकि डिजिटल डायरी अर्थात ब्लॉग हर किसी के लिए उपलब्ध होता है। इससे ना सिर्फ हमें पैसा व फेम मिलेगा बल्कि हम दूसरों की सहायता का जरिया बनते हैं और उनके जीवन में value add करते हैं।
संक्षेप में जो भी गूगल में टेक्स्ट सामग्री है वह ब्लॉग के द्वारा ही पब्लिश होती है।
ब्लाॅग बनाने के लिए क्या चाहिए
- यदि ब्लागर मे बना रहे तो कस्टम डोमेन बस ले लें नहीं तो ऐसे भी चलेगा।
- WordPress के लिए होस्टिंग और डोमेन दोनों चाहिए। हालांकि फ्री होस्टिंग में host कर सकते है
- एक मोबाइल या कम्प्यूटर जिसमें confrtable हो