What is threads in Instagram

आप सभी instagram के बारे में तो भली भांति परिचित हैं। जो कि वर्तमान में फेसबुक का ही ऐप है। इसे फेसबुक ने खरीदा था। Tiktok के सारे मार्केट को रील्स की मदद इसने कवर कर लिया है। इसलिए सभी इससे परिचित हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने threads app भी लांच किया है जिसके बारे में कम लोगों को ही जानकारी है।

 

यदि आप भी यही जानकारी ढूंढने आये हैं तो आपको यहां सब कुछ मिलेगा जैसे – threads app kya hai, what is threads in Instagram, और यह किसलिए बना आदि। तो चलिए विस्तार से जानें।

 

Instagram में Threads App क्या है?

यदि आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इसके बारे में जरूर देखा होगा। इंस्टाग्राम इसका बढ़ चढ़कर प्रचार भी कर रहा है और लोगों की पोस्ट भी इंस्टाग्राम में दिखा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें जुड़ सके।
यह ट्वीटर की तरह ही पोस्ट करने का प्लेटफार्म है जिसमें hashtag की मदद से पोस्ट रैंक होते हैं और पता चलता है कि लोग किस बारे में ज्यादा बात कर रहे हैं। फेसबुक में हैशटैग का उतना महत्व नहीं है जबकि इंस्टाग्राम में visual के साथ टेक्स्ट बस डाल सकते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने यह ऐप दे दिया और हैशटैग की कमी भी पूरी हो जाएगी।

Instagram ने threads app क्यों दिया

Instagram ने Twitter के मार्केट को कवर करने की कोशिश की है। और उसे खुला चैलेंज दिया है। ट्वीटर वैसे भी paid blue trick के लिए विवादों में था ऐसे में इसका फायदा इंस्टाग्राम ने उठाया जिसे सिर्फ वन क्लिक से threads app में login कर सकते हैं लेकिन यदि delete करते हैं तो instagram account भी जायेगा।
Twitter को official माना जाता है अर्थात सभी सरकारी जानकरियां और सरकार तथा सरकार के लोग यही सबसे ज्यादा चलाते हैं ऐसे में इसमें बहुत बड़ी मार्केट ग्रोथ है। इसी को इंस्टाग्राम लेने की कोशिश कर रहा है। यह सभी meta यानी facebook business का ही पार्ट होगा। मेरी मानें तो इस प्लेटफार्म की मदद से सभी प्रकार की audience को एक जगह जोड़ने का प्रयास किया है जिसमें सब कुछ मिलेगा जैसे – education, govt update, entertainment etc.
तो दोस्तो उम्मीद है यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। शुरूआती दौर में हर एक प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को पुश करता है। ऐसे में आप वहां से अच्छा खासा लोकप्रियता प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको बेस्ट कंटेंट बनाना होगा। यदि इसके बारे में कोई सवाल है कमेंट में लिखे।