Adsterra से पैसे कैसे कमाएं | How to earn money

हर किसी की इच्छा होती है कि शुरुआत के दिनों से वह अच्छा खासा पैसा कमा सके। लेकिन कई हालातों में ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि बहुत सारे लोग गूगल एडसेंस के भरोसे रह जाते हैं। जबकि यह जल्दी approve भी नहीं होता।

Adsterra se paise kaise kamate hai
Adsterra Logo Image

 

यदि आप भी उनमें से एक है तो यह आर्टिकल आपके लिए खास है। यहां पर adsterra से related सारी जानकारी मिलेगी। और खुशखबरी इससे आप पहले दिन से पैसा कमा सकते हैं।

पैसा आज की जरूरत है और बाद का भविष्य इसलिए इसे कमाने में हमें शर्म नहीं करना चाहिए। यही रिश्ते बनाता है और हमें लाचार भी करता है। इसलिए आज ही से हमें अपना भविष्य बनाना है। चलिए और जाने इसके बारे में…..

Adsterra क्या है?

यह गूगल एडसेंस की तरह एक ऐड एजेंसी है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Ads दिखा सकते हैं और इसके बदले यह कंपनी आपको पैसे देगी। यह वेबसाइट और बिना वेबसाइट दोनों के लिए है। बिना वेबसाइट के लिए direct link दी जाती है।

यह cpm rate पर वर्क करता है अर्थात 1000 impression के हिसाब से पैसे देता है। For example यदि आपने 1000 impression पाए हैं और Cpm 1$ है तो आपकी earning 1$ होगी‌।
यहां से आप बैनर एड, social ad, article ad, pop-up ad आसानी से लगा सकते हैं।

बिना वेबसाइट के Adsterra से पैसे कैसे कमाएं

इसके लिए simply adsterra के dashboard में जाना है और वहां पर ऊपर साइड डायरेक्ट लिंक का option मिलेगा वहां इस लिंक को crate and copy कर लेना है।

अब इसको अपने social media में शेयर कर देना है। इस लिंक को आप अपने फेसबुक पेज के status में swipe up लिखकर लगा सकते हैं बशर्ते उसमें अच्छे खासे followers हो। और usa follower हो तो चांदी ही चांदी।

इसे आप YouTube video और fb reels में भी डालकर पैसे कमा सकते हो लेकिन फायदा तभी होगा जब उसमें views आते हो। इस लिंक को बस अपने वीडियो के कमेंट में डालना है नहीं तो spam हो जायेगा। और ऐसी जगह डालना है जिसमें फायदा हो नहीं तो डालने का कोई मतलब नहीं है।

वेबसाइट में Adsterra कैसे काम करता है

वेबसाइट में Adsterra 5 types के ads देता है। इसके लिए सबसे पहले अपना एकाउंट बना लें और अपनी वेबसाइट add कर दे। इसके बाद इसके dashboard में website section पर जाना है। और approval का wait करना है। इसकी official website यह है।

  • Native Ads – यह आर्टिकल की तरह दिखते हैं और ज्यादा clickable होते हैं।
  • Banner ads – यह image के रूप में दिखेगा।
  • Social bar – यहां पर social media के ads दिखते हैं जो page के ऊपर साइड pop up होता है।
  • Pop under – यह hidden ad होते हैं। यदि कोई आपकी वेबसाइट में कहीं पर भी क्लिक करता है तो यह एड ओपन हो जायेगा।
  • Direct link – यह सबसे ज्यादा Cpm देता है लेकिन इसमें जल्दी कोई क्लिक नहीं करता। यह वेबसाइट की लिंक की तरह दिखता है लेकिन इसमें एड भरे पड़े होते हैं जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

Adsterra में High cpm कैसे मिलेगा

यह हर किसी का सवाल होता है। आखिर सब पैसे जो कमाने आये हैं। आज कल कम पैसे किसी को नहीं चाहिए। सबको जल्दी अमीर जो बनना है 😊।

इसमें High cpm कई बातों पर निर्भर करता है लेकिन यह सबसे ज्यादा traffic quality और impression पर depend करता है। यह impression ad का होगा ना कि आपकी वेबसाइट का।

मतलब जितने ज्यादा लोग आपके ads को देखेंगे या direct link से जायेंगे यहां तक कि वहां पर जाकर कोई एक्शन करेंगे उसी के हिसाब से cpm decide होगा। 4000+ impression में 13$ तक cpm चला जाता है।

बाहर की country जैसे usa, Australia यहां पर सबसे ज्यादा cpm मिलता है। ज्यादा एड वेबसाइट में लगाकर भी ज्यादा impression पा सकते हैं लेकिन अलग अलग फार्मेट के लगाएं क्योंकि ऐसा करने से cpm बढ़ता है नहीं तो घटेगा। यह मैं नहीं adsterra team बोलती है।

Adsterra में payment कैसे मिलेगा

इसमें बहुत सारे option है और उनके अलग अलग charge है और हर एक के लिए minimum payout है और यह  हर 15 दिन के hold के बाद मिलता है।

ज्यादातर लोग webmoney use करते हैं क्योंकि इससे 5$ की छोटी रकम भी ले सकते हैं। मैं paypal से लेता हूं इसमें 50$ से कम के पैसे नहीं मिलते है।

यह हर महीने की 1-2 और 16-17 तारीख को सबके payment भेजता है जो कि आपके खाते में दो से तीन के अंतराल में पहुंच जाती है। यह आपके बैंक खाते पर निर्भर करेगा।

मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल जरूर आपके काम का रहा होगा। यहां पर एकाउंट बनाना आसान है इसलिए नहीं बताया फिर भी कोई सवाल है तो कमेंट में बताएं उनका जवाब जरूर मिलेगा।

मैंने पिछले महीने 200$ adsterra से कमाएं थे। आप भी इससे ज्यादा कमा पाएंगे बस काम करते रहे। यहां पर आपको up and down देखने को जरूर मिलेगा लेकिन फिर भी happy blogging and welcome to adsterra 🙏😍❤️.


Discover more from Haktuts

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from Haktuts

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading